Elon Musk New Political Party| Image Credit: Meta AI
Elon Musk New Political Party: अमेरिका। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्टी का ऐलान करते हुए मस्क ने कहा कि, लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति मिलेगी। देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम एक पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। अमेरिका पार्टी आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।
अपने एक पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा कि, “2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आजादी आपको लौटाई जा सके।” यह ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव अपने चरम पर है। कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने हाल ही में उनकी महा खर्चीली ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की भी आलोचना की थी।
Elon Musk New Political Party: मालूम हो कि, एलन मस्क ने ट्रंप के पिछले चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों डॉलर की मदद की थी। उनके कार्यकाल में बनी “Department of Government Efficiency” (DOGE) के प्रमुख भी रहे थे, लेकिन ट्रंप द्वारा हाल ही में बड़े पैमाने पर टैक्स कट और खर्चे वाले बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों के बीच संबंध पूरी तरह टूट गए। एलन मस्क ने उस विधेयक को अमेरिका के लिए खतरा करार दिया और ऐलान किया कि वे उन सांसदों के खिलाफ खुलकर चुनावी लड़ाई में पैसे झोंकेंगे, जिन्होंने बिल को समर्थन दिया।
➡️दिग्गज उद्योगपति और टेक्नोलॉजी लीडर एलॉन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा दखल देते हुए ‘America Party’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का ऐलान किया है।
➡️मस्क ने कहा कि अमेरिका अब एक लोकतंत्र नहीं बल्कि “एक पार्टी प्रणाली” में तब्दील हो चुका है, जहां भ्रष्टाचार और… pic.twitter.com/pRBV5l5370— IBC24 News (@IBC24News) July 6, 2025