MP Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
बता दें कि, प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में बाढ़ जैसे हालात हैं। पिछले 24 घंटे में शिवपुरी,शहडोल, नरसिंहपुर, शिवपुरी के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शिवपुरी, अशोक नगर ,विदिशा ,रायसेन नर्मदापुरम, बैतूल ,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा पांढुर्णा ,कटनी, मैहर ,उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश के अलर्ट है, जबकि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है।