Elon Musk Party Name: एलन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान.. लोगों को फिर से आजादी दिलाने का दावा, ये है दल का नाम

एलन मस्क ने ट्रम्प से मतभेद के बाद नए राजनीतिक दल 'अमेरिकन पार्टी' बनाने का ऐलान कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 04:03 PM IST

Elon Musk New Party Name || image- Axios file

HIGHLIGHTS
  • एलन मस्क ने की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा
  • ट्रंप से मतभेद के बाद उठाया कदम
  • एफईसी पंजीकरण की स्थिति अस्पष्ट

Elon Musk New Party Name: वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बाद अमेरिका के लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाई है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घोषणा की कि उन्होंने देश में दो-पक्षीय प्रणाली को चुनौती देने के लिए ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया है।

Read More: गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 33 फलस्तीनी मारे गये

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है।’’ टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी प्रणाली होते में हैं।’’ मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि पार्टी कहां पंजीकृत हो सकती है। कानूनी रूप से पार्टी बनाने के लिए उसका संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में पंजीकरण कराना होता है।

Elon Musk New Party Name: सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि एफईसी की हालिया फाइलिंग में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। मस्क ने पहली बार पार्टी बनाने की संभावना ट्रंप के साथ अपने सार्वजनिक विवाद के दौरान उठाई थी। इसके बाद उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग का अपना जिम्मा छोड़ दिया था। ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर काफी तकरार देखने को मिली थी।

Read Also: ईरान और इजराइल युद्ध के बाद खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए

इसी तनातनी के बीच मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नयी राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए जिसमें लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया था।