ब्रसेल्स, 23 फरवरी (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा रूस के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, कई कंपनियों और दक्षिण पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी हिस्सों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के पक्ष में मतदान करने वाले सैकड़ों सांसदों को निशाना बनाकर लगाए गए प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी हो गए।
इन प्रतिबंधों के तहत सूची में शामिल लोगों एवं कंपनियों की संपत्तियां फ्रीज की गई हैं और उनके ईयू के 27 देशों में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ और कोई कार्रवाई करते हैं या उसमें और भीतर तक बलों को भेजते हैं, तो प्रतिबंध और कड़े किए जा सकते हैं।
ईयू मुख्यालय ने कहा, ‘‘ईयू स्वघोषित दोनेत्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों की स्वतंत्रता को मान्यता देने की राष्ट्रपति पुतिन की अपील के समर्थन में 15 फरवरी को मतदान करने वाली रूसी स्टेट ड्यूमा के 351 सदस्यों पर लागू होने वाले प्रतिबंधात्मक कदमों का विस्तार करेगा।’’
इसने कहा कि इनके अलावा ‘‘यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता को कमजोर करने या खतरे में डालने वाले सरकारी अधिकारियों, बैंकों, कारोबारियों और शीर्ष सैन्य अधिकारियों समेत 27 बड़े लोगों एवं संस्थाओं पर प्रतिबंध’’ लगाए गए हैं।
एपी सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल