3 पत्नियां और 60 बच्चों के बाद भी इस शख्स को है चौथी पत्नी की तलाश, बाकी पत्नियों को लेकर कही ये बात…..

Even after 3 wives and 60 children, this man is looking for a fourth wife :चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने रहे है दोस्त

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 04:01 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 04:09 PM IST

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: एक शख्स अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अक्सर देखा गया है कि हर कास्ट में शादी के अलग मनाए और रीती रिवाज है। लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है कि पति की शादी को लेकर उनकी पत्नियां खुश है। जबकि उसके 60 बच्चे है, शायद ही ऐसा कभी कुछ सुना होगा। लेकिन ये बिलकुल सच है , पाकिस्तान में रहने वाले एक शख्स को अपनी चौथी बेगम की तलाश है। बता दें कि इस आदमी का नाम सरदार हाजी जान मोहम्मद है। जो कि किस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर का रहनेवाला है।

यह भी पढ़े : BharatPe के CEO ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अश्नीर ग्रोवर से विवाद के बाद कई अधिकारीयों ने छोड़ा कंपनी का साथ

हाजी जान का मकसद 100 बच्चों के पिता बनने का है

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: बता दें कि सरदार हाजी जान मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर है। जिनकी पाकिस्तान में 3 पत्नियां और 60 बच्चे है। जिसमे से किसी कारण 5 बच्चों की मौत पहले ही हो गई थी। वहीं 55 बच्चे जीवित और स्वस्थ्य हैं। मीडिया से बातचीत में जान मोहम्मद ने कहा कि वह नए साल पर बेटे के जन्म से बहुत खुश हैं। 50 साल के जान मोहम्मद तीनों पत्नियों और बच्चों के साथ एक ही घर में रहते हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं और उनका खुद का एक क्लिनिक भी है. वह चौथी पत्नी की तलाश में भी लगे हैं. जान मोहम्मद ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका मकसद 100 बच्चों के पिता बनने का है. और वह अल्लाह का शुक्रगुजार हैं कि उन्हें और बच्चे दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: पालघर के स्कूली छात्रों के प्रोजेक्ट को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के लिए चुना गया

चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने रहे है दोस्त

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: वहीं बीबीसी से बातचीत में जान मोहम्मद ने कहा कि वह इतने बच्चे पैदा करके ही नहीं रुकेंगे, अगर अल्लाह ने चाहा तो उनके और भी बच्चे होंगे. इसके लिए वह चौथी शादी करने का भी प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा- मैंने अपने सभी दोस्तों से मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने में मदद करने को कहा है। ज़िंदगी हाथ से निकल रही है तो मेरी दुआ है कि चौथी शादी जल्दी हो जाए।

यह भी पढ़े :पेले को उस शहर में दफनाने की तैयारी जिसे उन्होंने फुटबॉल का मक्का बनाया

बच्चों के जन्म की इच्छा सिर्फ उनकी नहीं है

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: जान मोहम्मद ने बताया है कि ज्यादा बच्चों के जन्म की इच्छा सिर्फ उनकी नहीं है, इस मामले में उनकी पत्नियां भी उनकी तरह सोचती हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में बेटियां ज्यादा हैं और बेटे कम हैं। जान मोहम्मद से जब उनके बच्चों के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सभी बच्चों के नाम याद हैं।जान मोहम्मद बताते हैं कि उनके कुछ बच्चों की उम्र तो 20 साल से ज्यादा हो गई है. लेकिन अब तक उनके किसी भी बच्चे की शादी नहीं हो पाई है क्योंकि वे लोग अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला, इतने बजे से लगेंगी अब क्लासेस

घर के मुखिया चाना की 39 पत्नियां हैं

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: महंगाई के इस दौर में जब चार पांच सदस्यों वाले परिवार का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है, वहीं जिओना चाना अपनी 39 पत्नियों, 94 बच्चों, 14 बहुओं और 33 पोते-पोतियों के अलावा एक नन्हें प्रपौत्र के साथ बड़े प्यार से रहते हैं. अपने बेटों के साथ बढ़ई का काम करने वाले जिओना चाना का परिवार मिजोरम में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बटवंग गांव में एक बड़े से मकान में रहता है. परिवार जब सबसे बड़ा है तो जाहिर है कि मकान भी खूब बड़ा ही होगा. चाना के मकान में कुल सौ कमरे हैं. जिओना दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार के मुखिया होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप का निधन

आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

AFter 3 wifes this man is looking for a fourth partner: इतने बड़े परिवार के खर्चे के बारे में पूछे जाने पर जान मोहम्मद ने कहा कि वह कोई बड़े कारोबारी नहीं है, लेकिन उनकी क्लीनिक से उनके घर का सारा खर्च चल जाता है. उन्होंने बताया कि पहले बच्चों के खर्च को लेकर उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती थी, लेकिन पिछले तीन साल से महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस वजह से कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।