दुबई में बहुमंजिला इमारत में आग, तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

दुबई में बहुमंजिला इमारत में आग, तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 08:55 PM IST

दुबई, 14 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई शहर के मरीना में 67 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई। दुबई मीडिया कार्यालय (डीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डीएमओ के मुताबिक शुक्रवार देर रात इमारत में आग लगने के बाद मरीना पिनाकल के 764 अपार्टमेंट में रहने वाले सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

खलीज टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने छह घंटे की अथक मेहनत के बाद इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया।

डीएमओ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने हेतु भवन के डेवलपर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव