यूक्रेन में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में पांच की मौत

यूक्रेन में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में पांच की मौत

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 05:03 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 05:03 PM IST

कीव, एक फरवरी (एपी) यूक्रेन के शहरों और नगरों पर रात में रूस के ड्रोन एवं मिसाइल हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, रूस की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अपनी आक्रामक बढ़त बनाये हुए है।

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यूक्रेनी पोल्टावा शहर में एक अपार्टमेंट पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पोल्टावा क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर वोलोदिमिर कोहुत ने बताया कि हमले में आंशिक रूप से ढह गयी पांच मंजिला इमारत से करीब 21 लोगों को निकाला गया। बचाव दल अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

दूसरी ओर, खार्किव क्षेत्र में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से 60 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘ कल रात, रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों–मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम का उपयोग करके हमारे शहरों को निशाना बनाया।’’

एपी

राजकुमार नरेश

नरेश