पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 12:17 PM IST

पेशावर, 30 जून (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवाद की दो अलग-अलग घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय शांति समिति के तीन सदस्यों सहित कम से कम पांच लोग मारे गए।

पुलिस ने रविवार को पुष्टि की है कि दोनों आतंकवादी घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत लक्की मरवात जिले में हुईं।

पुलिस के अनुसार, पहली घटना में, रविवार सुबह एक गश्ती वाहन को निशाना बनाकर सड़क के किनारे किये गए बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शाहब खेल क्षेत्र में एक अन्य घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान स्थानीय शांति समिति के प्रमुख दस्तगीर, सलीम खान और सलाहुद्दीन के रूप में की है।

सुरक्षा बलों ने घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

ताजा खबर