पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 08:30 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:04 PM IST

पेशावर, 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण शुक्रवार देर रात एक मकान की छत ढहने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चारसद्दा जिले के तुरंगजई गांव में भीषण तूफान आने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई।

उसने बताया कि स्थानीय लोगों और बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के.पी.के अली अमीन ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को नकद मुआवजा देने की घोषणा की।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना