पेशावर, सात सितंबर (एपी) पाकिस्तान की सेना ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा के पास सुरक्षाबलों ने एक कार्रवाई में एक आतंकी कमांडर और उसके चार सहयोगियों को मार गिराया।
इसने कहा कि मारे गए आतंकी कमांडर की पहचान वसीम जकारिया के रूप में हुई है जो सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल था।
सेना ने कहा कि वह संघीय अधिकारी जुबैदुल्ला की हत्या में भी शामिल था।
इस अधिकारी की तब हत्या कर दी गई थी जब वह मई में ईद मनाने उत्तरी वजीरिस्तान स्थित अपने गांव गया था।
एपी
नेत्रपाल माधव
माधव