ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में बाढ़, 300 से अधिक लोगों को बचाया गया

ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में बाढ़, 300 से अधिक लोगों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 11:39 AM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 11:39 AM IST

ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में आई बाढ़ से रात में 300 से अधिक लोगों को बचाया गया। इनमें से दर्जनों लोग अपने घर की छत पर फंसे हुए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केर्न्स हवाई अड्डे को सोमवार को बाढ़ का पानी भर जाने से बंद कर दिया गया । अधिकारियों को चिंता है कि 1,60,000 की आबादी वाले शहर में पीने की पानी की किल्लत हो जाएगी।

केर्न्स में जहां बारिश की रफ्तार कम हो गई वहीं समीपवर्ती पोर्ट डगलस, डेनट्री, कुकटाउन, वुजल वुजल और होप वेले में बहुत खराब मौसम की चेतावनी के साथ साथ और बारिश होने का अनुमान जताया गया।

क्वींसलैंड राज्य की पुलिस कमिश्नर कैटरीना कैरोल ने बाढ़ को ”विनाशकारी’ बताया। कैरोल ने संवाददाताओं से कहा कि पिछली रात हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी जब हमने करीब 300 लोगों को बचाया।

उन्होंने कहा कि किसी के मरने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं आई है।

एपी

अभिषेक मनीषा

मनीषा