Foreign Secretary Jashim Uddin News: विदेश सचिव ने छोड़ा पद.. सरकार से मतभेद के ख़बरों के बीच लिया बड़ा फैसला, इसे दी गई अंतरिम जिम्मेदारी

रूहुल आलम सिद्दीकी बांग्लादेश सिविल सेवा के 11वें बैच के अधिकारी हैं और हाल ही में पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में दिसंबर 2024 तक कार्यरत थे।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 10:41 PM IST

Foreign Secretary Jashim Uddin left the post || Image- The Financial Express File

HIGHLIGHTS
  • विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपने पद से इस्तीफा दिया, रूहुल आलम बने नए सचिव।
  • रूहुल आलम सिद्दीकी पहले पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत थे।
  • आदेश शुक्रवार से प्रभावी, अगले निर्देश तक विदेश मंत्रालय की कमान संभालेंगे सिद्दीकी।

Foreign Secretary Jashim Uddin left the post: ढाका: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में बड़ा फेरबदल हुआ है। विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपने जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है। इस फैसले के बाद मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारी रूहुल आलम सिद्दीकी को उनकी जगह कमान संभालने का निर्देश दिया है। यह आदेश शुक्रवार से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

रह चुके है पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त

Foreign Secretary Jashim Uddin left the post: रूहुल आलम सिद्दीकी बांग्लादेश सिविल सेवा के 11वें बैच के अधिकारी हैं और हाल ही में पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में दिसंबर 2024 तक कार्यरत थे। इससे पहले वह कराची और नई दिल्ली में भी राजनयिक पदों पर काम कर चुके हैं।