Foreign Secretary Jashim Uddin left the post || Image- The Financial Express File
Foreign Secretary Jashim Uddin left the post: ढाका: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में बड़ा फेरबदल हुआ है। विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपने जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है। इस फैसले के बाद मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारी रूहुल आलम सिद्दीकी को उनकी जगह कमान संभालने का निर्देश दिया है। यह आदेश शुक्रवार से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
Foreign Secretary Jashim Uddin left the post: रूहुल आलम सिद्दीकी बांग्लादेश सिविल सेवा के 11वें बैच के अधिकारी हैं और हाल ही में पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में दिसंबर 2024 तक कार्यरत थे। इससे पहले वह कराची और नई दिल्ली में भी राजनयिक पदों पर काम कर चुके हैं।
It is relevant to mention that Jashim Uddin, a career foreign service officer, had lately stopped his engagements as Foreign Secretary after not being in sync with the Chief Advisor #MuhammadYunus – who currently heads the interim government in the country – and Foreign Affairs… pic.twitter.com/4SvUffppmY
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) May 22, 2025