पाकिस्तान में संदिग्ध ड्रोन हमले में चार बच्चों की मौत

पाकिस्तान में संदिग्ध ड्रोन हमले में चार बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 04:41 PM IST

पेशावर, 20 मई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में एक संदिग्ध ड्रोन हमले में एक ही परिवार के कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष के दौरान यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध ड्रोन ने दिन के समय हुरमुज गांव के एक घर पर बम गिराया।

सूत्रों के मुताबिक, बम विस्फोट में एक ही परिवार के चार बच्चों की जान चली गयी एवं पांच अन्य घायल हो गये तथा इलाके में दहशत फैल गयी।

स्थानीय लोगों ने मीर अली चौक पर धरना दिया तथा इंसाफ एवं संदिग्ध ड्रोन हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के राहत मंत्री हाजी नेक मुहम्मद दावर ने मौतों की कड़ी निंदा की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने केपी विधानसभा में पहले ही स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी प्रकार के अभियान और युद्ध अभियान नागरिक आबादी से दूर रखे जाने चाहिए, ताकि आम लोगों, विशेषकर निर्दोष महिलाओं और बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप