हांगकांग, 26 नवंबर (एपी) हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हांगकांग सरकार ने चार लोगों की मौत होने की सूचना दी और बताया कि तीन अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं। एक बयान में कहा गया है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और एक अन्य की हालत स्थिर है।
हांगकांग मीडिया ने बताया कि मृतकों में से एक दमकलकर्मी था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा कि उन्हें प्रभावित इमारतों में लोगों के फंसे होने की सूचनाएं मिली हैं।
शहर के ताई पो जिले में स्थित इस परिसर के बाहरी हिस्से में लगाए गए बांस के मचानों पर भीषण आग की लपटें फैले गईं। घटनास्थल के वीडियो में दमकलकर्मी आज बुझाने का प्रयास करते नजर आए।
ताई पो, न्यू टेरिटरीज का एक उपनगरीय क्षेत्र है, जो हांगकांग के उत्तरी भाग में तथा चीनी शहर शेन्जेन की सीमा के निकट है।
एपी आशीष अमित
अमित