बीरशेबा में ईरान के हमले में चार लोगों की मौत: इजराइल की आपात सेवा

बीरशेबा में ईरान के हमले में चार लोगों की मौत: इजराइल की आपात सेवा

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 11:01 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 11:01 AM IST

दुबई, 24 जून (एपी) इजराइल के बीरशेबा शहर में ईरान के एक मिसाइल हमले से प्रभावित इमारत से दमकलकर्मियों ने चार लोगों के शव बरामद किए हैं। आपात सेवा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ईरान ने दक्षिणी इजराइल के सबसे बड़े शहर को सीधे सीधे निशाना बनाकर यह मिसाइल हमला किया था। कुछ दिन पहले ईरान के हमले में इसी शहर के अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा था।

खोज और बचाव दल ने कहा कि उन्होंने बीरशेबा में एक इमारत से चार शवों को बरामद किया और अन्य लोगों की तलाश जारी है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा