एफटीए भारत और ब्रिटेन के लिए व्यापार, निवेश, सेवा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा: पीयूष गोयल

एफटीए भारत और ब्रिटेन के लिए व्यापार, निवेश, सेवा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा: पीयूष गोयल

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 11:04 PM IST

लंदन, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वास्तव में व्यापार, निवेश और सेवा क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाने वाला है।

मंत्री ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि दो दशक पहले शुरू हुई यात्रा प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक दौरे और एक बहुत ही उचित, तर्कसंगत और संतुलित समझौते के साथ समाप्त हुई, जो अगले पांच वर्षों में भारत-ब्रिटेन व्यापार को दोगुना करके 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की संभावना सुनिश्चित करता है।

बकिंघमशायर के चेकर्स में ब्रिटेन के अपने समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वास्तव में यह व्यापार, निवेश और सेवा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम होगा तथा इससे भारत और ब्रिटेन दोनों को विकास करने और हमारे लोगों को लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।’’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर भी मौजूद थे।

गोयल ने कहा, ‘हमारे किसानों को ढेरों अवसर मिलेंगे, क्योंकि हम उन कृषि उत्पादों को संसाधित कर सकते हैं और उन्हें ब्रिटेन में बेच सकते हैं। हमारे एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को विमान के पुर्जों, ऑटो कलपुर्जे और विभिन्न इंजीनियरिंग उत्पादों में अपार अवसर मिलेंगे। हमारे वस्त्र उद्योग के लिए मांग में भारी वृद्धि होगी, क्योंकि अब प्रतिस्पर्धी आधार पर, हम शून्य शुल्क के साथ शीर्ष पर होंगे।’

गोयल ने कहा कि चाहे वह चमड़ा हो, जूते हों, खिलौने हों, फर्नीचर हो, फार्मा उत्पाद हों, सभी को ब्रिटेन में बाजार मिलेगा।

उन्होंने दोहरे अंशदान समझौते (डीसीसी) पर भी प्रकाश डाला, जिसे एफटीए के साथ लागू करने पर सहमति बनी है।

गोयल ने बताया, ‘हमारे वे लोग जो दो या तीन साल के लिए ब्रिटेन आकर सेवा करते हैं और आज अपनी कमाई का लगभग 25 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा में गंवा देते हैं, जिससे उन्हें कभी कोई लाभ नहीं मिलता, अब डीसीसी के तहत उन्हें यह पैसा भारत में अपने भविष्य निधि (पीएफ) खाते में जमा करने का अवसर मिलेगा, और वह पैसा सुरक्षित रहेगा। यह पैसा उन्हें 8 प्रतिशत से ज्यादा कर-मुक्त रिटर्न देगा और आगे चलकर उनकी पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।’

भाषा आशीष पारुल

पारुल