जर्मन विदेश मंत्री कीव यात्रा पर, यूक्रेन को निरंतर समर्थन का संकल्प जताया

जर्मन विदेश मंत्री कीव यात्रा पर, यूक्रेन को निरंतर समर्थन का संकल्प जताया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 05:45 PM IST

कीव, 30 जून (एपी) जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने सोमवार को बिना किसी पूर्व घोषणा के यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा की।

वेडफुल की यह यात्रा रूस के आक्रमण को रोकने की यूक्रेन के प्रयास के प्रति निरंतर समर्थन प्रदर्शित करता है, क्योंकि अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयास विफल हो रहे हैं।

वेडफुल की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से मुलाकात निर्धारित थी।

वेडफुल ने एक बयान में कहा कि जर्मनी यूक्रेन को आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों और अन्य हथियारों, साथ ही मानवीय और आर्थिक सहायता के माध्यम से अपनी रक्षा सफलतापूर्वक जारी रखने में मदद करेगा।

जर्मनी, अमेरिका के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी रहा है, हालांकि अमेरिका की ओर से समर्थन जारी रहने को लेकर अब संदेह है।

एपी योगेश अमित

अमित