जर्मनी ने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक मुहैया करने की घोषणा की

जर्मनी ने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक मुहैया करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 08:48 PM IST

बर्लिन,25 जनवरी (एपी) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार यूक्रेन को ‘लेपर्ड 2’ युद्ध टैंक उपलब्ध कराएगी और ऐसा करने के लिए अन्य देशों के अनुरोध को मंजूरी दी है।

जर्मन सरकार ने एक बयान में कहा कि यह शुरूआत में यूक्रेन को अपने भंडार से लेपर्ड 2 ए6 टैंक की एक कंपनी मुहैया करेगी, जिसमें 14 व्हीकल होंगे।

इसका उद्देश्य जर्मनी और इसके सहयोगी देशों द्वारा यूक्रेन को 88 टैंक मुहैया करना है।

शोल्ज ने बर्लिन में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘यह फैसला हमारी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से यूक्रेन की मदद करने के जगजाहिर रुख के अनुरूप है।’’

एपी सुभाष माधव

माधव