जर्मनी के सबसे बड़े समूह ‘राइख सिटीजन’ पर प्रतिबंध, नेताओं के घरों पर छापे

जर्मनी के सबसे बड़े समूह ‘राइख सिटीजन’ पर प्रतिबंध, नेताओं के घरों पर छापे

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 12:38 PM IST

बर्लिन, 13 मई (एपी) जर्मन सरकार ने देश के सबसे बड़े समूह ‘राइख सिटीजन’ पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे अतिवादी दक्षिणपंथी संगठन करार दिया और कहा है कि यह संगठन खुद को ‘जर्मनी का साम्राज्य’ कहता है और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास करता है।

मंगलवार सुबह से ही, कई राज्यों में सुरक्षा बल के सैकड़ों जवान समूह की संपत्तियों और इसके प्रमुख सदस्यों के घरों की तलाशी ले रहे हैं।

गृह मंत्री अलेक्जेंद्र दोब्रिंत ने कहा, ‘‘इस संगठन के सदस्यों ने हमारे देश में एक ‘काउंटर-स्टेट’ बनाया है और आर्थिक आपराधिक ढांचे का निर्माण किया है।’’

उन्होंने कहा कि समूह के सदस्यों ने यहूदी विरोधी साजिश के विमर्श के साथ सत्ता पर अपने कथित दावे को दोहराया, और यह ऐसा व्यवहार है जिसे देश बर्दाश्त नहीं कर सकता।

दोब्रिंत ने कहा, ‘‘हम उन लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे जो हमारी स्वतंत्र लोकतांत्रिक बुनियादी व्यवस्था पर हमला करते हैं।’’

तथाकथित ‘राइख सिटीजन’ या ‘राइसबर्गर’ आंदोलन जर्मनी को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है। वे कर, सामाजिक सुरक्षा योगदान या जुर्माना देने से भी इनकार करते हैं।

एपी

वैभव मनीषा

मनीषा