Gold price today: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 3500 बढ़े गोल्ड के दाम, खरीदने से पहले जाने ताजा भाव

Gold price today: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 3500 बढ़े गोल्ड के दाम, खरीदने से पहले जाने ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 08:05 PM IST

(Gold price today, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में सोने की कीमतों में आज 3,500 रुपये की बढ़ोतरी
  • 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 359,963 रुपये हुआ
  • बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और सकारात्मक बाजार भावना

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां सोने की कीमतों Gold price today में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Gold price today: 3,500 रुपये की बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ोतरी के बाद प्रति तोला 3,500 रुपये बढ़कर 419,862 रुपये हो गया। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) के अनुसार, जैसा कि बिजनेस रिकॉर्डर ने बताया, 10 ग्राम सोने की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 359,963 रुपये हो गई। वहीं मंगलवार को सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली थी। यहां प्रति तोला 14 हजार रुपए की गिरावट आई थी। APGJSA ने बुधवार की बढ़ोतरी का श्रेय अंतरराष्ट्रीय तेज़ी और सकारात्मक बाज़ार भावना को दिया।

एनालिस्ट्स ने बताया कि फेडरल रिज़र्व द्वारा जल्द ही ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी ने इस बढ़ोतरी का समर्थन किया, हालांकि कुल मिलाकर बुलियन की मज़बूती को लेकर सावधानी बरती जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

आज पाकिस्तान में सोने की कीमत कितनी बढ़ी?

आज पाकिस्तान में सोने की कीमत प्रति तोला 3,500 रुपये बढ़ गई।

10 ग्राम सोने की कीमत कितनी हो गई?

10 ग्राम सोने की कीमत 3,59,963 रुपये हो गई।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण क्या है?

अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी और फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में संभावित कटौती।