(Gold price today, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां सोने की कीमतों Gold price today में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ोतरी के बाद प्रति तोला 3,500 रुपये बढ़कर 419,862 रुपये हो गया। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) के अनुसार, जैसा कि बिजनेस रिकॉर्डर ने बताया, 10 ग्राम सोने की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 359,963 रुपये हो गई। वहीं मंगलवार को सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली थी। यहां प्रति तोला 14 हजार रुपए की गिरावट आई थी। APGJSA ने बुधवार की बढ़ोतरी का श्रेय अंतरराष्ट्रीय तेज़ी और सकारात्मक बाज़ार भावना को दिया।
एनालिस्ट्स ने बताया कि फेडरल रिज़र्व द्वारा जल्द ही ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी ने इस बढ़ोतरी का समर्थन किया, हालांकि कुल मिलाकर बुलियन की मज़बूती को लेकर सावधानी बरती जा रही है।