एक ही शख्स को दिल दे बैठी 3 सगी बहनें, तीनों ने एक ही मंडप में रचाई शादी

एक ही शख्स को दिल दे बैठी 3 सगी बहनें, एक ही मंडप में तीनों ने एक साथ लिए सात फेरे : Groom celebrate suhagrat with three real sisters

एक ही शख्स को दिल दे बैठी 3 सगी बहनें, तीनों ने एक ही मंडप में रचाई शादी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 3, 2022 5:17 pm IST

नई दिल्लीः Groom celebrate suhagrat शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होना शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में एक अजीबोगरीब शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें एक शख्स ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 लड़कियों के साथ शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। दिलचस्प बात है कि उसने तीनों महिलाओं से एक साथ और एक ही दिन शादी रचाई। तीनों महिलाएं आपस में Triplets (एक साथ पैदा हुईं बहनें) हैं।

Read more :  ट्रांसपेरेंट सलवार पहन Oops Moment का शिकार हुईं थी आलिया भट्ट, वरुण धवन ने उठाया बांहों में तभी… 

Groom celebrate suhagrat मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स अफ्रीकी देश कांगो का रहने वाला है और इसकी पहचान Luwizo के रूप में हुई है। कथित तौर पर Luwizo को Triplets ने एक साथ प्रपोज किया था। अपनी शादी को लेकर Luwizo ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा- “ऐसा लगता है जैसे मैं कोई सपना देख रहा।” इस शादी से उनकी तीनों पत्नियां भी बेहद खुश हैं।

 ⁠

Read more :  30 रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव के बाद लगेगी ईंधन के दामों में आग, जानिए क्या है वजह

nypost।com की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले Luwizo की मुलाकात नताली से हुई थी। नताली ने बाद में उसे अपनी बहनों नादेगे और नताशा से मिलवाया। इस मुलाकात के बाद नताली की बहनें भी Luwizo के प्यार में पड़ गईं। कथित तौर पर बाद में तीनों बहनों ने शादी के लिए एक साथ Luwizo को प्रपोज किया।

Read more :  कोहली के 100वें टेस्ट को खास बनाना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान को दिया सफलता का श्रेय 

Triplets ने कहा- ‘जब हमने Luwizo को बताया कि उसे हम तीनों से शादी करनी है, तो वह चौंक गया। क्योंकि वह पहले से ही हम सभी के प्यार में पड़ गया था, इसलिए शादी के लिए मना नहीं कर सका। हम तीनों भी Luwizo से प्यार करते थे।’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।