Rocket Attack On Israel
नई दिल्ली। Rocket Attack On Israel शनिवार की सुबह इजराइल में बड़ा बम धमाका हुआ है। जिसका सायरन पूरे देशभर में सुनाई दी है। श्कलोन की सड़क से, एक आश्चर्यजनक हमले में, जिसमें सीमा पार कर रहे बंदूकधारियों ने गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेट दागे। हमास ने इजराइल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक महिला की मौत भी हुई है।
Rocket Attack On Israel गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजरायल विरोधी आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि रॉकेट हमले के बीच उन्होंने इजरायल के पांच IDF जवानों को भी किडनैप कर लिया है। इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है
आपको बता दें कि गाजा पट्टी एक छोटे से फिलिस्तीनी क्षेत्र है। फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है, इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है। वो यूं क्योंकि फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं।
#WATCH | Ashkelon, Israel: Visuals from the street of Ashkelon as Palestinian Islamist movement Hamas launched the biggest attack on Israel in years, in a surprise assault that combined gunmen crossing the border with a heavy barrage of rockets fired from the Gaza Strip.… pic.twitter.com/axxvGCsGTD
— ANI (@ANI) October 7, 2023