नेपाल में छह लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के समीप लापता

नेपाल में छह लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के समीप लापता

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 11:58 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 11:58 AM IST

काठमांडू, 11 जुलाई (भाषा) नेपाल में मनांग एअर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार हैं।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया।

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी।

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट चेट गुरुंग के साथ कुल छह लोग सवार हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा