यरुशलम, 13 नवंबर (एपी) इजरायल और मिस्र के बीच शांति समझौते की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय बल ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में नियमित मिशन के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जिसमें सवार पांच अमेरिकियों समेत सात शांतिरक्षकों की मौत हो गई।
बहुराष्ट्रीय बल व पर्यवेक्षकों (एमएफओ) ने बताया कि इस दुर्घटना में फ्रांस और चेक गणराज्य का भी एक-एक शांतिरक्षक मारा गया हालांकि मृतकों के नाम अभी जारी नहीं किे हैं। वहीं, दुर्घटना में घायल शांतिरक्षक अमेरिका के नागरिक हैं।
एमएफओ ने बताया कि हेलीकॉप्टर एक नियमित मिशन के दौरान शर्म-अल-शेख के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह लाल सागर में मशहूर रिसॉर्ट शहर है। दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। हालांकि अभी एमएफओ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा है या सागर में।
नाम न जाहिर करने की शर्त पर मिस्र के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर मिस्र की क्षेत्रीय सीमा के बाहर लाल सागर के जल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस्लामिक आतंकवादियों से जुड़े समूह और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ा एक क्षेत्रीय संबद्ध समूह सिनाई में सक्रिय है लेकिन एमएफओ का कहना है कि हमले का कोई संकेत नहीं है।
एमएफओ ने बताया कि फिलहाल इस हेलीकॉप्टर के गिरने को लेकर दुर्घटना के अलावा और कोई वजह नजर नहीं आती।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश