बुडापेस्ट, एक नवंबर (एपी) हंगरी के बुडापेस्ट में इस वर्ष की वर्ल्ड प्रेस फोटो प्रदर्शनी में 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। देश की दक्षिणपंथी सरकार का कहना है कि प्रदर्शनी में कुछ तस्वीरें एलजीबीटीक्यू+ सामग्री को प्रतिबंधित करने वाले विवादास्पद कानून का उल्लंघन करती हैं।
हंगरी के बुडापेस्ट में राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित प्रतिष्ठित वैश्विक तस्वीर प्रदर्शनी में हर वर्ष दुनिया भर से 40 लाख से अधिक लोग आते हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्कृष्ट फोटो पत्रकारिकता का प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण घटनाओं को वैश्विक दर्शकों के समक्ष रखना है।
फिलिपीन के फोटो पत्रकार हन्नाह रेयेस मोरैलस की पांच तस्वीरों के एक सेट पर हंगरी के एक दक्षिणपंथी सांसद ने देश के सांस्कृतिक मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पाया गया कि ये तस्वीरें हंगरी के उस कानून का उल्लंघन करती हैं जो किशोरों के लिए एलजीबीटीक्यू+ सामग्री के प्रदर्शन पर रोक लगाता है।
प्रतिबंध के उपरांत 18 वर्ष से कम उम्र वाले किशोर माता-पिता की अनुमति के बावजूद प्रदर्शनी में नहीं जा सकते।
एपी
अभिषेक नरेश
नरेश