प्रशांत महासागर में दक्षिण पश्चिम मैक्सिको के तट के निकट उठा तूफान आंद्रेस

प्रशांत महासागर में दक्षिण पश्चिम मैक्सिको के तट के निकट उठा तूफान आंद्रेस

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मैक्सिको सिटी, 10 मई (एपी) मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट से तूफान उठा है जिसे आंद्रेस नाम दिया गया है। यह पहली बार है जब पूर्वी प्रशांत चक्रवातीय प्रणाली में किसी तूफान को नाम दिया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय चक्रवातीय केंद्र ने कहा कि आंद्रेस से क्षेत्र को खतरे की आशंका कम है। उन्होंने अनुमान जताया कि तूफान समुद्र से दूर ही रहेगा और खुले प्रशांत की ओर मुड़ जायेगा।

दोपहर के वक्त तूफान मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर पर करीब 620 मील (1,000 किलोमीटर) दक्षिण में था। इसकी अधिकतम गति 40 मील प्रति घंटा (65 किलोमीटर प्रति घंटा) थी।

तूफान के मंगलवार तक कमजोर होने की संभावना जताई गई है।

एपी सुरभि मानसी

मानसी

मानसी