मैक्सिको में प्रशांत तट पर तूफान रिक ने जोर पकड़ा

मैक्सिको में प्रशांत तट पर तूफान रिक ने जोर पकड़ा

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मैक्सिको सिटी, 24 अक्टूबर (एपी) मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर शनिवार को तूफान रिक ने जोर पकड़ा और इसके सोमवार को मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की संभावना है।

यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि मैदानी हिस्से से टकराने से पहले रिक 120 मील प्रति घंटे (195 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार वाले भीषण तूफान का रूप ले सकता है। तूफान के लाजारो कार्डेनास और मंजानिलो बंदरगाह के बीच कहीं टकराने की आशंका है।

तूफान की पहचान तटीय रिसॉर्ट जिहुआतानेजो के दक्षिण में लगभग 195 मील (315 किलोमीटर) की दूरी पर हुई। हवाओं की रफ्तार 85 मील प्रति घंटे (135 किलोमीटर प्रति घंटे) थी और यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम में सात मील प्रति घंटे (11 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से बढ़ रहा था। केंद्र ने चेतावनी दी कि रिक के प्रभाव से अचानक बाढ़ आ सकती है और भूस्खलन हो सकता है।

इसके जिहुआतानेजो के पश्चिम तट के एक भाग से टकराने का अनुमान था जहां कोई रिसॉर्ट नहीं है, लेकिन इसमें दो प्रमुख बंदरगाह और पहाड़ी इलाके शामिल हैं जहां पूर्व में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। पुंटा सान टेल्मो के तट पास अकापुल्को के पश्चिम में तूफान की चेतावनी दी गई थी।

एपी सुरभि मानसी

मानसी