इस्लामाबाद, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) और शक्तिशाली सेना के बीच टकराव की साजिश रच रहे हैं।
खान ने घोषणा की है कि उनका मकसद मार्च के जरिए हकीकी आजादी (वास्तविक आजादी) हासिल करना है। खान के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तुरंत होने पर ही हकीकी आजादी संभव है और वह देश के प्रतिष्ठान के खिलाफ नहीं हैं।
खान ने अपने मार्च के पांचवें दिन गुजरांवाला में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान खान ने अपने राजनीतिक विरोधियों – पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ तीखा हमला जारी रखा।
खान ने आरोप लगाया, ‘वे लोग देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पीटीआई और सेना के बीच टकराव की साजिश रच रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नवाज शरीफ, मैं आपको चुनौती देता हूं, जब आप वापस आएंगे तो मैं आपको आपके ही निर्वाचन क्षेत्र में पराजित कर दूंगा।’
उन्होंने तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री को चेतावनी दी कि जब वह पाकिस्तान लौटेंगे, तो ‘हम आपको हवाई अड्डे से अदियाला जेल ले जाएंगे।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव