US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू

US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू |

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 06:47 PM IST

US-China Tariff Row | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा है।
  • ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था।
  • ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

बैंकॉक। US-China Tariff Row: चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा है। यह बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। पिछले सप्ताह चीन ने कहा था कि वह सभी अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका को होने वाले चीन के निर्यात पर 104 प्रतिशत शुल्क के लागू होने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है।

read more; Income Tax Notice of 26 Crore Rupees: 15 हजार की नौकरी और 26 करोड़ रुपए बकाया टैक्स! आयकर विभाग का नोटिस देख शख्स के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला 

बता दें कि ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था। इसके बाद उन्होंने मार्च में फिर से 10% टैरिफ लगा दिया। इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था।

ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर कितने प्रतिशत शुल्क बढ़ाया है?

चीन ने अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह बढ़ा हुआ शुल्क बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा।

अमेरिका ने चीन के खिलाफ किस प्रकार के टैरिफ लगाए हैं?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कई बार टैरिफ लगाए हैं, जिसमें फरवरी में 10%, मार्च में 10% और फिर 34% का टैरिफ लगाया गया। इसके बाद, उन्होंने 50% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की, जो अब कुल मिलाकर 104% हो गया है।

क्या इन टैरिफ की वजह से दोनों देशों के व्यापार पर असर पड़ेगा?

हां, इन बढ़े हुए टैरिफ से दोनों देशों के व्यापार पर महत्वपूर्ण असर पड़ेगा। यह व्यापार में बाधाएं उत्पन्न कर सकता है और कीमतें बढ़ा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगी वस्तुएं मिल सकती हैं।

ट्रंप ने चीन पर 50% टैरिफ क्यों लगाया है?

ट्रंप ने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 34% टैरिफ के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया था। इसके बाद, ट्रंप ने चीन पर और अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी थी, जो अब 104% तक बढ़ गया है।