दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भारत की नौ साल की विधि करवा ने प्रदर्शित किया अपना संकलन

दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भारत की नौ साल की विधि करवा ने प्रदर्शित किया अपना संकलन

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

दुबई, 19 दिसंबर (भाषा) पुणे की रहने वाली नौ साल की विधि करवा, दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में अपना संकलन प्रदर्शित करने वाली सबसे कम उम्र की फैशन डिजाइनर बन गई हैं।

इस आयोजन में करवा का परिचय “दुनिया की सबसे कम उम्र की फैशन डिजाइनर” के रूप में कराया गया और उनके द्वारा डिजाइन किये गए परिधान को विव्ज फैशन स्कूल द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय किड्ज/टीन फैशन रनवे’ में शामिल किया गया।

उन्होंने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं सबसे बड़ी फैशन डिजाइनर बनना चाहती हूं।”

करवा ने कहा, “मुझे मेरी मां से प्रेरणा मिली है। वह मेरे लिए अच्छे परिधान बनाती थीं जिससे मुझे डिजाइनर बनने की प्रेरणा मिली।”

करवा ने कहा कि दुबई वर्ल्ड फैशन वीक में भाग लेना उनके लिए विशेष अनुभव था।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अगले साल दुबई वापस आने का है और वह लंदन और मिलान में भी अपने परिधान प्रदर्शित करना चाहती हैं।

गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम के चंद्रशेखर भाटिया ने कहा कि करवा प्रतिभाशाली है जिसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा