भारत दौरे से रूस से तेल आयात में कमी के संकेत मिले: अमेरिकी सांसद

भारत दौरे से रूस से तेल आयात में कमी के संकेत मिले: अमेरिकी सांसद

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 11:25 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 11:25 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, तीन सितंबर (भाषा) अमेरिका के प्रभावशाली सांसद ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने कहा है कि उनका हालिया भारत दौरा रूस से तेल आयात में संभावित कमी के ‘प्रारंभिक संकेत’ देने में सहायक रहा है। उन्होंने इसे यूक्रेन युद्ध में रूस की वित्तीय क्षमता को कमजोर करने की दिशा में ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया।

फिट्जपैट्रिक अमेरिकी संसद की खुफिया मामलों की स्थायी समिति के सीआईए उपसमिति के अध्यक्ष हैं। वह दो सप्ताह की दक्षिण एशिया यात्रा पर भारत, नेपाल और पाकिस्तान गए थे। उनके साथ प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति की सदस्य क्रिसी हूलाहन भी थीं।

भारत प्रवास के दौरान फिट्जपैट्रिक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से उच्चस्तरीय रणनीतिक वार्ता की।

अमेरिकी दूतावास की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उनके अनुसार, इन बैठकों और अमेरिकी दबाव के बाद भारतीय रिफाइनरियों ने रूसी तेल आयात में कटौती के संकेत दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ यह सीधा संवाद रूसी हमले की तीव्रता को कमजोर करने और स्वतंत्रता की दिशा में साझेदारों को जोड़ने का प्रयास है।’’

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ-साथ नेपाल और पाकिस्तान में भी राजनयिक और खुफिया स्तर पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए।

फिट्जपैट्रिक ने बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था का दौरा भी किया, जिसे उन्होंने इस मिशन का ‘आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पक्ष’ बताया। पाकिस्तान में उन्होंने आतंकवाद विरोधी समन्वय और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।

अमेरिकी बयान में कहा गया कि यह यात्रा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करने में ‘मूल्यवान परिणाम’ लेकर आई है।

भाषा सुरेश माधव

माधव