भारतीय दतावास ने ईरान में रह रहे भारत के नागरिकों के लिए परामर्श जारी कर सतर्क रहने को कहा

भारतीय दतावास ने ईरान में रह रहे भारत के नागरिकों के लिए परामर्श जारी कर सतर्क रहने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 04:40 PM IST

तेहरान, 15 जून (भाषा) ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए रविवार को जारी परामर्श में कहा गया है कि वे घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और इजराइल द्वारा हमले के बाद देश में व्याप्त स्थिति के मद्देनजर तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी परामर्श में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने और स्थानीय अधिकारियों की ओर से दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।

दूतावास ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया तथा भारतीय नागरिकों से इसे भरकर अपना विवरण देने को कहा है।

इसमें कहा गया, ‘‘कृपया याद रखें, घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें और तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें।’’

तेहरान स्थित भारतीय मिशन ने एक टेलीग्राम लिंक भी उपलब्ध कराया तथा भारतीय नागरिकों से मिशन से हालात पर अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए इससे जुड़े को कहा।

दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं।’’

भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए कुछ फोन नंबर भी जारी किये हैं।

इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर हमला कर उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। बाद में, ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए।

इजराइल ने और भी जोरदार हमला करने की धमकी दी है। वहीं, ईरान की कुछ मिसाइलें इजराइल की हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेदकर रिहायशी इमारतों पर गिरी हैं।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष