ओटावा, 14 जनवरी (भाषा) कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी एक भारतीय नागरिक के खिलाफ वहां की एक अदालत में हत्या का मुकदमा शुरू हो गया है। कनाडा की एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी न्यूज) के अनुसार, जगप्रीत सिंह (52) पर अपनी पत्नी बलविंदर कौर की कई बार चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। सिंह नौ मार्च, 2024 को भारत से कनाडा पहुंचा था और उसने कुछ ही दिनों बाद कथित तौर पर वारदात को अंजाम दिया था।
सिंह सोमवार को ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफोर्ड अदालत में पेश हुआ, जहां उसने अदालत को बताया कि वह ‘विजिटर वीजा’ पर अपनी पत्नी और बेटी से मिलने कनाडा आया था।
सरकारी वकील रॉब मैकगॉवन ने अदालत में घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा, “छह दिन बाद कौर की मौत हो गई और सिंह पुलिस हिरासत में था।”
स्थानीय समाचार पोर्टल ‘लैंगली एडवांस टाइम्स’ के अनुसार, ‘एबॉट्सफोर्ड क्षेत्रीय अस्पताल’ में उपचार के बावजूद बलविंदर कौर को 16 मार्च की रात 12:03 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद सिंह के खिलाफ आरोपों को संशोधित कर द्वितीय श्रेणी की हत्या (सेकंड डिग्री मर्डर) कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह से पुलिस ने कई बार पूछताछ की और उसकी प्रतिक्रियाओं के आधार पर मुकदमे का मुख्य बिंदु घटना के समय उसकी मानसिक स्थिति पर केंद्रित है।
मैकगॉवन ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इस बात को लेकर कोई विवाद है कि कौर की मौत के लिए सिंह जिम्मेदार है।’’
उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने का प्रयास करेगा कि सिंह की मानसिक स्थिति द्वितीय श्रेणी की हत्या के मानकों को पूरा करती है, जिसके तहत न्यूनतम सजा आजीवन कारावास है और 10 वर्षों तक पैरोल नहीं मिल सकती।
सीबीसी न्यूज के अनुसार, सिंह ने जुलाई 2025 में खुद को निर्दोष बताते हुए दोष स्वीकार करने से इनकार किया। बचाव पक्ष के वकील जोश ओप्पल ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि दंपति की शादी 2000 में भारत में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। बलविंदर कौर अपनी बेटी की देखभाल के लिए कनाडा चली गई थीं, जिसे गंभीर चिकित्सीय समस्याएं थीं, जबकि सिंह भारत में ही रह रहा था।
पुलिस ने अदालत को उनके वैवाहिक संबंधों की पृष्ठभूमि की विस्तृत जानकारी भी दी।
सीबीसी न्यूज के अनुसार, यह मुकदमा 23 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश