अमेरिका में कार की चपेट में आने से भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका में कार की चपेट में आने से भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 01:02 PM IST

न्यूयॉर्क, 20 नवंबर (भाषा) अमेरिका के ओहायो राज्य में एक कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ओहायो राज्य के राजमार्ग के गश्ती दल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल शनिवार शाम जब एक सब स्टेशन मार्ग पर जा रहे थे तभी एक कार ने टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

‘फॉक्स-8’ समाचार चैनल ने विज्ञप्ति के हवाला से बताया, ‘‘इस दुर्घटना में पटेल को काफी गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि जिस कार ने पटेल को टक्कर मारी उसे एक 25 वर्षीय युवक चला रहा था।

खबर में बताया गया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

भाषा खारी नरेश

नरेश