(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 15 जनवरी (भाषा) अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला को अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया है कि न्यू जर्सी के हिल्सबोरो की रहने वाली प्रियदर्शनी नटराजन मंगलवार को अपने दो बच्चों की मौत का कारण बनी।
सोमरसेट काउंटी के अभियोजक जॉन मैकडोनाल्ड ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि 13 जनवरी को शाम लगभग 6.45 बजे एक व्यक्ति ने आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इस व्यक्ति को बच्चों का पिता माना जा रहा है।
अभियोजक के अनुसार, फोन करने वाले ने बताया कि काम से घर लौटने पर उसने अपने पांच और सात वर्षीय दो बेटों को बेहोश पाया। उसने कहा, “मेरी पत्नी ने उनके साथ कुछ किया है।” मौके पर पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने फोन करने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी नटराजन को वहां मौजूद पाया।
बयान के अनुसार पुलिस ने घर के एक कमरे में दोनों बच्चों को मृत अवस्था में पाया। पुलिस अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों ने जीवन रक्षक उपाय किए, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
बयान में कहा गया है कि दोनों बच्चों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बच्चों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
नटराजन को हत्या और गैरकानूनी उद्देश्य के लिए हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उसे हिल्सबोरो पुलिस ने हिरासत में लेकर समरसेट काउंटी जेल भेज दिया, जहां मामले में सुनवाई होनी है।
भाषा मनीषा देवेंद्र
देवेंद्र