ह्यूस्टन(अमेरिका), चार अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक गैस स्टेशन पर कथित चोरी के दौरान 27 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर पोल कथित तौर पर डलास के उस गैस स्टेशन पर अंशकालिक नौकरी करते थे, जहां शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थी।
वह डेंटन स्थित नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय से ‘डेटा एनालिटिक्स’ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे।
डलास पुलिस विभाग ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस दुखद घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।’
डलास काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय शव का पोस्टमार्टम कर रहा है। मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना अभी बाकी है, जो शव को स्वदेश भेजे जाने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि गोलीबारी चोरी की वारदात के दौरान हुई थी।
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) स्थानीय अधिकारियों और पीड़ित परिवार के साथ समन्वय कर रहा है।
महावाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करना और आवश्यक कागजी कार्रवाई में तेजी लाना शामिल है।’
भाषा राखी सुभाष
सुभाष