Indian Woman Missing in US: परिवार की रजामंदी लेकर शादी करने भारत से अमेरिका गई थी युवती, न्यू जर्सी में हुई लापता
Indian woman goes missing in US : पुलिस के मुताबिक सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफ़ेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था। उसने बताया कि अमेरिका में उसका कोई रिश्तेदार नहीं रहता और वह अंग्रेजी नहीं बोल पाती है।
Amethi Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया
- निगरानी फुटेज में महिला अपने फोन को देखती हुई दिखी
वाशिंगटन: Indian woman goes missing in US , अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में परिवार की रजामंदी से विवाह करने के लिए पहुंची 24 वर्षीय भारतीय महिला लापता हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार की खबर के मुताबिक महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है, जो 20 जून को भारत से अमेरिका आई थी। पुलिस ने बताया कि निगरानी फुटेज में महिला अपने फोन को देखती हुई और किसी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। न्यूजर्सी की लिंडनवोल्ड पुलिस को बुधवार को सबसे पहले सिमरन के लापता होने की जानकारी मिली। उसने कहा कि वीडियो में वह किसी परेशानी में नहीं दिख रही थी।
पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं को बताया गया कि वह यहां परिवार की रजामंदी से शादी के लिए आई थी। हालांकि, यह भी संभव है कि उसका शादी करने का कोई इरादा न हो और वह केवल अमेरिका की यात्रा करना चाहती हो।
Indian Woman Missing in US, पुलिस के मुताबिक सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफ़ेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था। उसने बताया कि अमेरिका में उसका कोई रिश्तेदार नहीं रहता और वह अंग्रेजी नहीं बोल पाती है। उसका अंतरराष्ट्रीय सिम का फोन केवल वाई-फ़ाई के ज़रिए काम करता है। खबर के मुताबिक पुलिस भारत में सिमरन के परिवार से अबतक संपर्क नहीं कर पाई है।
read more: प्रौद्योगिकी कर लगाने की योजना टाली, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल : मार्क कार्नी

Facebook



