चीन की यात्रा पर आएंगे ईरान के राष्ट्रपति, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर रहेगा जोर

चीन की यात्रा पर आएंगे ईरान के राष्ट्रपति, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर रहेगा जोर

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 06:13 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 06:13 PM IST

बीजिंग, 12 फरवरी (एपी) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर चीन आएंगे। वह अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर चीन आ रहे हैं।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने रईसी के कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

दोनों नेताओं ने पिछले साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में मुलाकात की थी। उस दौरान शी ने ईरान के प्रति चीन के समर्थन को रेखांकित किया था।

दिसंबर में, तेहरान में चीनी उप प्रधानमंत्री हू चुनहुआ के साथ बैठक के दौरान रईसी ने रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने के प्रति कटिबद्ध रहने का संकल्प लिया था।

चीन ईरान से तेल खरीदने वालों में से एक प्रमुख खरीदार है। साथ ही वह ईरान में काफी निवेश भी करता रहा है।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप