नेपाली कांग्रेस ने राष्ट्रीय सभा की नौ सीट जीतीं, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Ads

नेपाली कांग्रेस ने राष्ट्रीय सभा की नौ सीट जीतीं, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 10:28 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 10:28 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 25 जनवरी (भाषा) नेपाल में संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा (नेशनल असेंबली) की रिक्त 17 सीट को भरने के लिए रविवार को हुए मतदान में नेपाली कांग्रेस नौ सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित नतीजों के मुताबिक, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) आठ सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी को एक सीट हासिल हुई।

नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल ने उच्च सदन की रिक्त सीटों के लिए मतदान से पहले एक समझौते पर सहमति जताई थी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान में 95.68 फीसदी वोट पड़े और यह प्रक्रिया देशभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने कहा कि नेशनल असेंबली की कुल 18 सीट रिक्त थीं, लेकिन इनमें से केवल 17 सीट पर ही चुनाव कराया गया, क्योंकि कोशी प्रांत में ‘खस आर्य’ समुदाय के लिए आरक्षित एक सीट पर नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील थापा निर्विरोध रूप से चुन लिए गए।

रविवार को हुए चुनाव के बाद नेपाली कांग्रेस 59 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में कुल 25 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं, उच्च सदन में नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या 18, जबकि सीपीएन-यूएमएल की 11 हो गई है।

नेशनल असेंबली की एक-तिहाई सीट हर दो साल में खाली हो जाती हैं, जिन्हें चुनाव के जरिये भरा जाता है।

उच्च सदन के कुल 59 सदस्यों में से आठ-आठ प्रत्येक सात प्रांत में से चुने जाते हैं, जबकि तीन सदस्य को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं।

नेशनल असेंबली के चुनाव के लिए पात्र मतदाताओं में प्रांतीय असेंबली के सदस्य, महापौर, उपमहापौर, ग्रामीण नगरपालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हैं।

नेपाल में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान पांच मार्च को होने हैं।

भाषा पारुल संतोष

संतोष