इजराइल ने अवशेष प्राप्त करने की पुष्टि की, गाजा चरमपंथियों ने रेड क्रॉस को सौंपा था

इजराइल ने अवशेष प्राप्त करने की पुष्टि की, गाजा चरमपंथियों ने रेड क्रॉस को सौंपा था

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 09:54 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), दो दिसंबर (एपी) इजराइल ने मंगलवार को कहा कि उसे गाजा में फलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा रेड क्रॉस को सौंपे गए ‘अवशेष’ मिले हैं। माना जा रहा है कि ये अवशेष दो बंधकों में से एक के हैं। इन दोनों बंधकों में से एक इजराइली और एक थाईलैंड नागरिक है।

इजराइल सरकार ने कहा है कि उसे फ़ोरेंसिक जांच के लिए ले जाया जाएगा। फलस्तीनी मीडिया के अनुसार, ये अवशेष गाजा के उत्तरी शहर बेत लाहिया में मिले हैं।

नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एक इजराइली ड्रोन हमले में दक्षिण में एक वीडियोग्राफर मारा गया। शवह उसकी अस्पताल में लगाया गया था।

अस्पताल ने बताया कि मोहम्मद वादी खान यूनिस में मारा गया। वादी की एक ड्रोन फ़ोटोग्राफ़ी कंपनी थी जो कभी शादियों जैसे मौकों की फ़िल्में बनाने में माहिर थी। हाल ही में, इसने गाज़ा में हुए विनाश के फ़ुटेज पोस्ट किए थे।

अल-अवदा अस्पताल के अनुसार, मंगलवार को ही मध्य गाजा में बुरेज शरणार्थी शिविर के पास एक व्यक्ति को गोलीबारी में मारा गया।

इज़राइली सेना ने इन दोनों मौतों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

एपी अमित पवनेश

पवनेश