दीर अल बलाह, 10 नवंबर (एपी) इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते का पहला चरण अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने सोमवार को यरुशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।
इस मुलाकात की एक तस्वीर इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने जारी की।
इजराइल ने सोमवार को 15 फलस्तीनियों के शव गाजा को लौटा दिए, जो अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम की दिशा में एक नवीनतम कदम है। इसी कड़ी में व्हाइट हाउस के एक शीर्ष दूत ने समझौते के अगले चरणों पर चर्चा करने के लिए इजराइली नेताओं से मुलाकात की।
हमास ने रविवार को एक इजराइली बंधक का शव लौटाया था। अब भी गाजा में बंधक कांड में मारे गए चार चार लोगों के शव हैं।
नेतन्याहू के कार्यालय ने तत्काल यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रधानमंत्री और सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डार्मर ने सोमवार को कुशनर के साथ बैठक में क्या चर्चा की। ट्रंप के शीर्ष सलाहकार कुशनर, वाशिंगटन की 20-सूत्री युद्धविराम योजना के प्रमुख सूत्रधार थे।
समझौते के दूसरे चरण के तहत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती, हमास का निरस्त्रीकरण और युद्धोत्तर गाजा पर शासन की व्यवस्था स्थापित करना है जिस पर अब तक प्रगति नहीं हुई है।
एपी धीरज नरेश
नरेश