दीर अल-बलाह, 10 अगस्त (एपी) गाजा सिटी में एक स्कूल पर शनिवार तड़के हुए इजराइल के हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइली सरकार ने तबीन स्कूल पर हमले की बात स्वीकार करते हुए दावा किया है कि उसने स्कूल के अंदर हमास के कमान सेंटर को निशाना बनाया था। हालांकि, हमास ने इससे इनकार किया है।
गाजा सिटी में अल-अहली अस्पताल के निदेशक फदेल नईम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि हमले में मारे गए 80 से अधिक लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा दलों ने 70 शवों की पहचान कर ली है जबकि कम से कम 10 अन्य के शवों के अलग-अलग अंग लाए गए हैं।
स्कूल का इस्तेमाल युद्ध के चलते अपने घरों को छोड़कर भागने को मजबूर हुए लोगों को शरण देने के लिए किया जा रहा था।
एपी जोहेब संतोष
संतोष