रोम, 23 मई (एपी) इटली की संवैधानिक अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो महिलाएं एक बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर अभिभावक के तौर पर अपने नाम दर्ज करा सकती हैं।
अदालत ने फैसला सुनाया कि शहर के रजिस्ट्रार द्वारा समलैंगिग अभिभावक से जन्मे बच्चों को जैविक मां और उस महिला, जिसने अपने साथी की चिकित्सा सहायता से गर्भावस्था के लिए सहमति दी थी और अभिभावक की जिम्मेदारियां संभाली थीं, दोनों की मान्यता से वंचित करना असंवैधानिक है।
एलजीबीटीक्यू+ समुदायों ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि यह ‘इटली में नागरिक अधिकारों के लिए ऐतिहासिक दिन’ है।
‘रेनबो फैमिलीज’ नामक समूह ने एक बयान में कहा, ‘आखिरकार हम जो हमेशा से कहते आ रहे थे, उसे मान्यता मिल गई है: लड़के और लड़कियों को जन्म से ही अपने दोनों अभिभावकों की मान्यता पाने का अधिकार है, भले ही वे दो मां हों।’
समूह ने कहा कि यह फैसला राजनेताओं के लिए एक चेतावनी है कि संवैधानिक रूप से, ‘यह दिखावा करना अब संभव नहीं है कि हमारा अस्तित्व ही नहीं है।’
‘प्रो लाइफ एंड फैमिली एसोसिएशन’ ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि यह अतार्किक है।
हाल के वर्षों में, कुछ शहर के रजिस्ट्रारों ने जन्म प्रमाण पत्र पर केवल जैविक मां का नाम दर्ज करना शुरू कर दिया है, और उसके साथी का नाम दर्ज नहीं किया जाता।
बच्चे पर कानूनी अधिकार और जिम्मेदारी पाने के लिए, गैर-जैविक मां को बच्चे को गोद लेना पड़ता है।
एपी जोहेब प्रशांत
प्रशांत