जयशंकर ने पेरिस में रणनीतिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

जयशंकर ने पेरिस में रणनीतिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 12:40 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 12:40 AM IST

पेरिस, 14 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को फ्रांस के रणनीतिक समुदाय के सदस्यों के साथ मुलाकात कर वैश्विक पुनर्संतुलन पर चर्चा की और मजबूत भारत-यूरोप साझेदारी की संभावना पर बल दिया।

जयशंकर ने पेरिस स्थित फ्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय का भी दौरा किया और वहां के संग्रह में शास्त्रीय भारतीय पांडुलिपियों और ग्रंथों को देखा।

उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष के साथ विरासत संरक्षण को लेकर दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज पेरिस में रणनीतिक समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करके खुशी हुई। मौजूदा वैश्विक पुनर्संतुलन, डेटा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा के बढ़ते महत्व और एक मजबूत भारत-यूरोप साझेदारी की संभावना पर चर्चा की गई।’’

वह 11 से 14 जून तक फ्रांस के दौरे पर थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन