जयशंकर ने भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की

जयशंकर ने भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 10:45 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

बर्लिन, 24 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को यहां भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनके योगदान की सराहना की।

जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बर्लिन में हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘जर्मनी में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ आज अच्छी बातचीत हुई। हमारी प्रगाढ़ होती साझेदारी में उनके योगदान की सराहना की। उनसे भारत की कहानी साझा करने और हमारे संबंधों की पूरी क्षमता को साकार करने में मदद का आह्वान किया।’’

जयशंकर ने शुक्रवार को पहलगाम हमले में सीमा पार की संलिप्तता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे कभी नहीं झुकेगा।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र