Corona cases increasing in india
तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और ठीक होने तक उन्होंने अपने आगामी दौरे को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह गर्मी की छुट्टी पर थे और सोमवार को काम पर लौटने वाले थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां और कैसे संक्रमित हुए।
लोक प्रसारक ‘एनएचके’ के अनुसार, किशिदा इस महीने के अंत में ट्यूनीशिया में अफ्रीकी विकास पर एक सम्मेलन में नहीं जा पाएंगे, लेकिन इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेंगे तथा उन्होंने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ेंः इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला
जापान में हाल के समय में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है हालांकि, किशिदा समेत अधिकतर लोग टीका ले चुके हैं। हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।