यरूशलम नगर निगम ने डोनाल्ड ट्रंप को रोजगार के नए विकल्पों के सुझाव दिए

यरूशलम नगर निगम ने डोनाल्ड ट्रंप को रोजगार के नए विकल्पों के सुझाव दिए

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, आठ नवंबर (भाषा) व्हाइट हाउस की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के हार जाने के बाद यरूशलम के नगर निगम ने उनसे कहा है कि वह ‘‘चिंता न करें’’ क्योंकि यहां पर उनके लिए ऐसे कई पद रिक्त हैं जिनके लिए आवदेन देने की वह संभवत: योग्यता रखते हों। एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है।

नगर निकाय के फेसबुक पेज पर जॉब बोर्ड का लिंक साझा किया गया है तथा लिखा गया है, ‘‘डोनाल्ड जे. ट्रंप-आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारा नया यरूशलम जॉब बोर्ड प्रतिदिन नयी पेशकशों के साथ अद्यतन किया गया है।’’

समाचार पत्र यरूशलम पोस्ट की खबर के मुताबिक इस पोस्ट को नगर निकाय के फेसबुक पेज से तुरंत ही हटा दिया गया।

निकाय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोस्ट असावधानीवश डाली गई और इसे तुरंत हटा भी लिया गया।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने करीब सात दशक से चली आ रही अमेरिकी विदेश नीति को पलटते हुए दिसंबर 2017 में यरूशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी।

भाषा मानसी अविनाश

अविनाश