Khaleda Zia Health Update Today: पूर्व प्रधानमंत्री की हालत नाजुक, स्वास्थ्य में नहीं हो रहा कोई सुधार, पिछले 1 हफ्ते से भर्ती हैं अस्पताल में
Khaleda Zia Health Update Today: पूर्व प्रधानमंत्री की हालत नाजुक, स्वास्थ्य में नहीं हो रहा कोई सुधार, पिछले 1 हफ्ते से भर्ती हैं अस्पताल में
Khaleda Zia Health Update Today: पूर्व प्रधानमंत्री की हालत नाजुक, स्वास्थ्य में नहीं हो रहा कोई सुधार / Image: IBC24
- पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत में सुधार नहीं
- निजी अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में स्थानांतरित किया गया
- चिकित्सकों ने विदेश में इलाज की आवश्यकता जताई
ढाका: Khaleda Zia Health Update Today बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष जिया (80) को सीने में संक्रमण की शिकायत के कारण 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Khaleda Zia Health Update Today इस संक्रमण से जिया के हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को चार दिन बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ में स्थानांतरित कर दिया गया था। बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने बताया कि जिया की स्वास्थ्य स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
‘द डेली स्टार’ अखबार ने रिजवी के हवाले से बताया, “चिकित्सकों से हमें पता चला है कि उनकी हालत न तो बिगड़ी है और न ही इसमें कोई खास सुधार हुआ है।” रिजवी ने बताया कि जिया को इलाज के लिए विदेश ले जाने के बारे में अब तक कोई सलाह नहीं दी गई है।
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शनिवार को कहा था कि चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें विदेश में इलाज की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन उनकी वर्तमान शारीरिक अवस्था को देखते हुए विदेश यात्रा मुमकिन नहीं है।
ये भी पढ़ें
- Mathura Krishna Janmabhoomi Dispute: क्या सच होगा हिंदू पक्ष का दावा?… कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
- Gold Rate Today 1 December: शादी के सीजन में सोना अचानक 97 हजार रुपये के करीब आया भाव, दाम गिरे तो बाजार में मच गया शोर, खरीदारों की लगी भीड़!

Facebook



