Lashkar's financier Abdul Rehman killed in Pakistan || Image- Minakshi Singh Twitter
Lashkar’s financier Abdul Rehman killed in Pakistan: कराची: पाकिस्तान में आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों की हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। हाल के समय में वहां के आतंकी संगठनों के नेताओं और सदस्यों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिनमें उनकी हत्या की जा रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान इन हमलों के लिए सीधे तौर पर भारत और उसकी खुफिया एजेंसी “रॉ” को जिम्मेदार ठहराता रहा है, लेकिन अब तक किसी भी हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया है।
Read More: मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त
ताज़ा मामला कुख्यात आतंकी संगठन और भारत विरोधी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के फंडिंग नेटवर्क से जुड़े आतंकी अब्दुल रहमान की हत्या कर दी गई। वह 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। ईद के दिन अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी, और यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lashkar’s financier Abdul Rehman killed in Pakistan: अब्दुल रहमान लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन जुटाने वाला एक महत्वपूर्ण व्यक्ति था। कराची के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र की गई राशि उसे सौंपी जाती थी, जिसे वह आतंकी संगठन के आकाओं तक पहुंचाता था। इस धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था।
Read Also: अमेरिका ने चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया
इससे पहले, 16 मार्च को हाफिज सईद के एक अन्य करीबी सहयोगी अबू कताल की भी हत्या कर दी गई थी। अबू कतल ही जम्मू में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 10 हिंदू श्रद्धालु मारे गए थे। उसे भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
🚨 BIG #BREAKING_NEWS
Qari Abdu Rehman, a relative of Hafiz Saeed and a key financer of Lashkar-e-Taiba, has been SHOT DEAD by ‘unknown gunmen’ in Karachi, Pakistan! 🔥
These ‘unknown gunmen’ are on a roll, wiping out terrorists from the face of the earth, one precise strike at… pic.twitter.com/O6mUcZ5gjM— Minakshi Singh (@Minakshisingh47) March 31, 2025