Economic Crisis in Pakistan
नई दिल्ली। Economic Crisis in Pakistan : भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की तरह पाकिस्तान भी कंगाल होते दिख रहा है। आर्थिक संकट से बचने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। बावजूद पाकिस्तान की वित्तीय हालत में सुधार नहीं हो रहा है। इस बार सरकार ने नए आदेश में अतिरिक्त खर्च में कटौती करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: महंगाई का असर! दुनिया भर में तेज हो रही वेतन बढ़ाने की मांग, कई देशों में जारी है आंदोलन
पाकिस्तान की शाहबाज सरकार ने रात के 9 बजे तक शादी हो जाने और समारोह में मेहमानों को सिर्फ एक ही डिश परोसने का नियम लागू किया है। वहीं रात 9 बजे के बाद सभी गैरजरूरी स्ट्रीट लाइटें भी बंद की जा रही हैं।
9 बजे तक ही खुल पाएंगी शॉपिंग मॉल समेत ये सब
Economic Crisis in Pakistan : पाकिस्तान सरकार कुछ दिन पहले ही सभी मार्केट, शॉपिंग मॉल, मैरिज हॉल और दुकानें को रात 9 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया था। साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई। इसके अलावा खर्च से बचने के लिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। सरकार ने तर्क दिया है इस फैसले से सालाना 7800 करोड़ रुपए बचाए जा सकेंगे। साथ ही फ्यूल में भी 40 प्रतिशत की कटौती करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: IAS के घर से मिला 12 किलो सोना, रेड के दौरान विजिलेंस टीम पर अधिकारी के बेटे की हत्या का आरोप
बड़े उद्योगों पर ‘सुपर टैक्स’ लगाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान देश के बड़े उद्योगों पर दस प्रतिशत की दर से सुपर टैक्स लगाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सीमेंट, इस्पात और वाहन जैसे उद्योगों पर दस प्रतिशत की दर से कर लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कदम से देश को लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति और नकदी संकट का सामना करने में मदद मिलेगी। शरीफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर अपनी आर्थिक टीम के साथ बैठक के बाद यह कर लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सुपर टैक्स व्यवस्था लागू होने से देश के उच्च आय वाले व्यक्ति भी गरीबी उन्मूलन कर के दायरे में आ जाएंगे।